जालन्धर ( एस के वर्मा ): हिन्दू मंदिर एक्ट बनाए जाने की पुरजोर मांग को लेकर 25 फरवरी को निकलने वाले विशाल भगवा मार्च को लेकर रुद्र सेना संगठन के मुख्य कार्यलय में चेयरमैन दयाल वर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग की गई इस मौके पर जानकारी देते हुए उपचेयरमैन मोहित शर्मा ने बताया कि विशाल भगवा मार्च संत समाज, आश्रमों, मंदिरों तथा सनातन समाज से जुड़े लोगों के सशक्तिकरण को लेकर बनाए जा रहे हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर निकाला जा रहा है। इसलिए प्रत्येक सनातनी को इस विशाल भगवा मार्च में शामिल होना चाहिए ताकि जल्द से जल्द हिंदू मंदिर एक्ट बने।भगवा मार्च में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा सनातन सशक्तिकरण के इस कार्य में प्रत्येक तरह का योगदान देने का आश्वासन दिया है इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार,उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, संदीप वर्मा, लक्की बेदी, मोहित बठला अन्य साथी शामिल हुए।







