जालंधर : पीजीआई अस्पताल में ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ के तहत पंजाब के कार्ड धारकों का ईलाज बंद किए जाने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने कड़ा नोटिस लेते हुए भगवंत मान सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि यह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनकी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। गुप्ता ने कहा कि पीजीआई में पंजाब के मरीजों का ईलाज बंद होने से पंजाब की जरूरतमंद जनता का बहुत बड़ा नुकसान होगा, क्यूंकि पीजीआई में ज्यादातर सीरियस मरीज अपना ईलाज करवाने पहुँचते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पीजीआई का 300 करोड़ का भुगतान रोका जाना बहुत दुर्भाग्य की बात है। जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब के करीब 45 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा था। आयुष्मान योजना के तहत केंद्र सरकार का हिस्सा 60% तथा राज्य सरकार यानि पंजाब सरकार का हिस्सा 40% था। लेकिन पिछले पाँच महीनों में कांग्रेस की चन्नी सरकार एवं पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार की नालाईकी और गलत नीतियों के कारण 250 करोड़ रुपए से अधिक की अदायगी प्राईवेट अस्पतालों को नहीं की गई, जबकि केंद्र सरकार द्वारा अपने हिस्से का दिया जाने वाला 60% हिस्सा दिया जा चुका है। पंजाब सरकार द्वारा 250 करोड़ से अधिक का भुगतान ना किए जाने के चलते पंजाब के 45 लाख जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को इस योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा था। भगवंत मान सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में अपनी किरकिरी होते देख प्राईवेट अस्पतालों को भगतन किए जाने का भरोसा देकर आखिरकार इस योजना के तहत मरीजों का ईलाज शुरू करवाया। लेकिन अब मान सरकार ने पीजीआई का 300 करोड़ का भुगतान रोक दिया है, जिसके बाद अब पीजीआई द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत ईलाज बंद किए जाने से पंजाब में आर्थिक स्तर पर कमज़ोर एवं गंभीर बिमारियों से जूझ रहे मरीजों को जान का खतरा पैदा हो गया है, क्योंकि ये लोग निजी अस्पतालों में महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। जीवन गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता को झूठे वादे करके और झूठे सुनहरे सपने दिखा कर पंजाब की सत्ता हासिल की गई थी, लेकिन अब जब उन वादों को पूरा करने का समय आया तो मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दोनों ही जनता से मुँह छुपाते फिर रहे हैं। लेकिन शायद यह दोनों नहीं जानते कि जनता सब कुछ जानती है और सब देख और समझ रही है। जनता इसका जवाब अवश्य देगी।
पीजीआई में आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारकों का ईलाज बंद किया जाना पंजाब सरकार की सबसे बड़ी नाकामी: जीवन गुप्ता
previous post