पालिथीन के लिफाफे के साथ पकड़ने के जाने पर होगा मोटा जुर्माना

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधरः जी हां अगर आप अपने घर से बाहर निकल रहे हैं, तो अपने साथ कपड़े का बैग या जूट का बैग साथ लेकर निकले, नहीं तो पालिथीन के लिफाफे के साथ पकड़ने के जाने पर आप पर मोटा जुर्माना भी लग सकता है। पालिथीन मुक्त शहर मुहिम के तहत अब सरकार ने पालिथीन इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत आज से शहर में आप अगर पालिथीन के लिफाफे के साथ नजर आए तो मोटा चालान भरना पड़ सकता है। शहर में आज से पॉलीथिन प्रयोग पर चालान की मुहिम शुरु हो गई है। जानकारी अनुसार प्रशासन ने मंगलवार से शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए नगर निगम ने जिंदगी को हां, पॉलिथीन को ना स्लोगगन देकर शहर में मुहिम छेड़ी है। इस मुहिम में निगम के अधिकारियों के साथ-साथ हेल्थ और अन्य विभागों के अधिकारी भी अपनी भूमिका निभाएंगे। शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सभी को दायित्व सौंपा गया है। वहीं शहर के सभी दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं को भी नगर निगम ने पहले ही आगाह कर दिया है। बता दें कि पॉलिथीन मुक्त शहर मुहिम का आगाज किया। जिसके तहत अगर आप पालिथीन लिफाफे के साथ नजर आने पर अब पूछा नहीं जाएगा बल्कि सीधा चालान काट कर हाथ में थमा दिया जाएगा। निगम अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि दुकानदार यदि सामान देना ही चाहते हैं तो वह जूट के बैग या फिर कपड़े के थैले में दें। सिंगल यूज पॉलिथीन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वहीं नगर निगम कमिश्नर दविंदर सिंह ने सभी समाज सेवी संगठनों से भी अपील की है कि वह शहर को पॉलिथीन-प्लास्टिक के कचरे से मुक्ति दिलाने के लिए आगे आएं। उन्होंने पॉलिथीन प्रयोग के खिलाफ मुहिम छेड़ने से पहले पिछले कल जालंधर में दुकानदारों की एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों, एनजीओ के पदाधिकारियों इत्यादि से एक बैठक भी की और वर्कशाप लगाकर इसकरे दुष्प्रभावों से अवगत भी करवाया। उन्होंने सभी से कहा कि वह पॉलिथीन का प्रयोग बंद कर दें। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि घर से कुछ भी खरीदने के लिए निकलें तो कपड़े का थैला साथ में रखना अपनी आदत में शुमार करें।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786