जालन्धर ( एस के वर्मा ): शहर के महानगर में अलग अलग जगहों पर भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव को समर्पित शोभा यात्रा में शामिल होते हुए समाज सेवक जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि बहुत सालों पहले रचित पवित्र रामायण में भगवान वाल्मीकि द्वारा आदर्श जीवन जीने की दी गई शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित पवित्र रामायण मानवीय मूल्यों की प्रतिमूर्ति है युवाओं को सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से भाईचारा और शांति को और मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन लेने का न्योता दिया। इस मौके पर शहर के महानगर में शोभायात्रा के दौरान लगाए गए माचो पर समाज सेवक जोगिंदर पाल शर्मा को सन्मानित किया गया