जालन्धर : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा होती है और इन छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) में कक्षा प्रथम से चतुर्थ के छात्रों के लिए दो राउंड में ‘एक्सप्रेस योर सेल्फ’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहला राउंड 22 जुलाई को आयोजित किया गया था जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों ने मंच पर प्रदर्शन किया । पहले राउंड में चुने गए छात्रों के लिए दूसरा राउंड भी आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता का दूसरा राउंड 29 जुलाई, 2022 को आयोजित किया गया। जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों ने मंच पर प्रदर्शन किया। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया था। इस तरह की प्रतियोगिता माता-पिता की रचनात्मकता और सरलता को सामने लाती है तथा बच्चों को उनके अद्भुत प्रदर्शन अवसर प्रदान करती है। इन प्रतियोगिताओं के द्वारा विद्यार्थी अपने शर्मीलेपन को दूर करना सीखते हैं तथा दर्शकों का सामना करने के लिए आत्मविश्वास की भावना विकसित करते हैं। विद्यार्थियों को अलग-अलग पात्रों के रूप में अपने भाषण का निर्माण करते हुए देखना हमेशा एक खुशी की बात होती है। प्रासंगिक आयु समूह के अनुसार ही विभिन्न विषयों का सावधानीपूर्वक चयन किया गया था। पूरे दर्शकों ने कक्षा प्रथम से चतुर्थ के छात्रों के लिए ‘एक्सप्रेस योर सेल्फ’ प्रतियोगिता के अंतिम दौर को देखा। बच्चे अलग-अलग किरदारों की भूमिका निभाते हुए बहुत अच्छे लग रहे थे बच्चों को डॉक्टर, किसान, स्वतंत्रता सेनानी और कई अन्य के रूप में तैयार किया गया था। नन्हे-मुन्नों को इतने आत्मविश्वास से विचार व्यक्त करते हुए देखना गर्व का क्षण था। इस गतिविधि ने प्राथमिक वर्ग के छात्रों को उनकी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने में मदद की । इस अवसर पर चेयरमैन नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया, प्रेजीडेंट पूजा भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया और वाइस प्रिंसिपल प्रियंका ग्रोवर ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों और माता-पिता को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कामना भी की।