जालंधर : बीते दिनों मेंआदमपुर में अधजले मिले लवलीन के शव केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जानकारी देते हुए एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि वारदात की जांच में पता चला कि लवलीन की लव मैरिज हुई थी। वे अपने ससुराल में ही रहता था, लेकिन उसके ससुराल वाले लव मैरिज से खुश नहीं थे। एसएसपी स्वर्णदीप ने बताया कि लवलीन शराब पीने का आदि था और अक्सर शराब पीकर पत्नी बच्चों के साथ उसका झगड़ा रहता था। लवलीन का साला युवराज सिंह ग्रंथी है। लवलीन शराब पीकर अक्सर कलेश करता था, जिसको लेकर सभी बेहद परेशान रहते थे।
वारदात वाले दिन दोपहर के समय लवलीन ने शराब पीकर घर में विवाद किया। जिस कारण उसके ससुर जसविन्द्र सिंह, सास शकुंतला, साले युवराज सिंह ने इकट्ठे होकर लवलीन को पकड़ लिया। लवलीन के सिर में कड़ा मारा गया और फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जिससे लवलीन का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। व आरोपियों ने रात के समय लवलीन का शव गांव के बाहर फैंक दिया। उन्होंने लवलीन के शव पर पैट्रोल छिड़क कर इसलिए आग लगा दी थी, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पकड़े गए मामले में पुलिस ने मृतक लवलीन के सास-ससुर, साला ग्रंथी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बात दें कि तीन दिन पहले आदमपुर में नहर के पास लवलीन का अधजला शव मिला था। वहीं लवलीन के शव के पास शराब की बोतल भी बरामद हुई थी। जालंधर के संतोखपुरा निवासी लवलीन की लव मैरिज हुई थी और वह आदमपुर में अपने ससुराल वालों के पास था जहां उसकी हत्या होने की सूचना मिली। जिसे पुलिस ने ट्रेस कर आरोपी के सास-ससुर, साला ग्रंथी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।