जालंधर : लांबड़ा इलाके के गांव चिट्टी में हुए कत्ल केस को लेकर पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी देहात ने बताया कि 25 जुलाई को जालंधर के लांबड़ा थाना इलाके के चिट्टी गांव के पूर्व सरपंच ने पुलिस थानां के प्रभारी अमन सैनी को सूचना दी थी कि वह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी अचानक सड़क किनारे एक शव देखा गया।सूचना मिलते ही थानां के प्रभारी अमन सैनी अपनी पुलिस टीम सहित पहुंचे व इस घटना को ट्रेस करना शुरू किया। पुलिस को शव और इलाके की सीसीटीवी बरामदी और शराब की बोतल के फिंगरप्रिंट से पता चला कि मृतक का नाम विशाल कुमार है, जो अवतार नगर, जालंधर का निवासी है। एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से मनोज शर्मा जालंधर के अवतार नगर का रहने वाला है जबकि दूसरा मोनू बस्ती बावा खेल का रहने वाला है। पुलिस द्वारा इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पता पूछताछ में पता लगा कि मृतक मनोज वर्मा की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था और मना करने पर भी वह नहीं माना। जिसके बाद मनोज और मोनू ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक विशाल के शव को गांव चिट्टी के पास फेंक दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेंगे।