जालन्धर : भाजपा नेता मुकेश पुरी उर्फ मोनू पर चोरी का केस दर्ज भूपिंदर मक्कड़ घर से 50 लाख रुपए की नकदी, हीरे और सोने के जेवरात चोरी कर हुए फरार
भाजपा की तरफ नगर निगम चुनाव भी लड़ चुका है मोनू जालंधर के भाजपा नेता मुकेश पुरी उर्फ मोनू पुरी पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है जालंधर के मक्कड़ मोटर के मालिक भूपिंदर सिंह मक्कड़ ने आरोप लगाया है कि आलू व्यापारी मुकेश पुरी उर्फ मोनू पुरी ने उनके घर से 50 लाख की नगदी, डायमंड सेट और सोने के जेवर चुरा ले गया है। पुलिस थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर दी है पुलिस को दिए बयान में भूपेंद्र मक्कड़ पुत्र रोशन सिंह मक्कड़ निवासी सुखमणि एनक्लेव खुरला किंगरा ने बताया कि मुकेश कुमार उर्फ मोनू पूरी उनका मित्र है जो कि लगातार मकसूदा मंडी में आलू व्यापारी हैं। मक्कड़ के मुताबिक उनके घर में मोनू पुरी का आना जाना लगा रहता है। मक्कड़ के मुताबिक 16 जुलाई को मोनू पुरी उनके घर आया था। ऐसे में वह और मोनू पूरी बेडरूम में बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान किसी रिश्तेदार का फोन आया कि विजय नगर में रहती उनकी साली का मुकेरियां के निकट एक्सीडेंट हो गया। उन्हें गंभीर अवस्था में जालंधर पठानकोट रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलते ही भूपिंदर मक्कड़ साली के घर जाने लगे। हड़बड़ाहट में वह लाकर को लॉक लगाना भूल गए। मक्कड़ के मुताबिक जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनकी साली की डेथ हो चुकी है। शाम जब घर वापस आए तो 50 लाख की नकदी, सोने और डायमंड के लाखों की कीमत के जेवर भी गायब थे। उनके अनुसार उन्होंने यह गहने अपनी 25वीं सालगिरह पर खरीदे थे।उन्होंने बताया कि घर के बाहर के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखा हुआ है। इसके होते हुए उनके घर में किसी बाहरी व्यक्ति का आना जाना नामुमकिन है। इस मामले में जानकारी लेने के लिए मुकेश कुमार उर्फ मोनू से बात करने के लिए सम्पर्क किया तो उन से सम्पर्क नही हो सका अगर व अपना पक्ष रखना चाहिए तो हमारे चैनल से सम्पर्क कर सकते हैं।







