


पिछले कई सालों से राजनीति में एक्टिव सीनियर कांग्रेस नेता अनिल दत्ता के बेटे एडवोकेट विक्रम दत्ता, जो इन दिनों जालंधर की राजनीति में काफी एक्टिव हैं, रोज़ाना कांग्रेस भवन में हाज़िरी लगा रहे हैं। अगर कोर्ट में कोई काम होता है तो वह कांग्रेस भवन आने वाले लोगों की मदद भी करते हैं और अगर कोई वकील की फीस नहीं दे पाता तो उसका केस भी लड़ते हैं। इस बारे में एडवोकेट विक्रम दत्ता ने कहा कि हमारे पिता ने हमें सिखाया था कि हमें हर गरीब और ज़रूरतमंद की मदद करनी चाहिए और उसके साथ खड़े रहना चाहिए। आज हम उनकी दी हुई सीख पर चल रहे हैं। गौरतलब है कि विक्रम दत्ता को जिला कांग्रेस लीगल सेल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भी नियुक्त किया गया है। पार्टी के प्रति उनकी मेहनत को देखते हुए पार्टी विक्रम दत्ता को लीगल सेल की पंजाब बॉडी में एडजस्ट कर सकती है।






