जालंधर : राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक मंच जालंधर ऑपरेशन सिंदूर की विजय व सैनिकों के सम्मान को समर्पित दिनांक 15.05.2025 दिन वीरवार समय शाम 5.30 बजे भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगा। कार्यक्रम के आयोजन कमेटी के सदस्य तरुण कुमार और गोपाल कृष्ण सोनी ने बताया कि यह यात्रा पहलगाम हमले में निर्दोष पर्यटकों को मारने वाले आतंकियों का खात्मा करके भारतीय सेना द्वारा पूरे विश्व में बढ़ाए गए गौरव को समर्पित होगी। उन्होंने बताया कि इस सिंदूर ऑपरेशन में भारतीय शूरवीरों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी थी और हमारी सेनाओं का देश पर मर मिटने का जज़्बा इतना ज्यादा है कि भारत पर आँखें उठाने से पहले दुश्मन हज़ार बार सोचता है। उन्होंने कहा कि शहर की राजनीतिक,धार्मिक, व्यापारिक संगठनों,मंदिर और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से निवेदन है कि आप सभी देश एवं सैनिकों के सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।







