जालंधर ( एस के वर्मा ): अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित सरीन ने शुक्रवार को 9 से 12 सितंबर तक मनाए जा रहे श्री सिद्ध बाबा सोडल मेले की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को विभिन्न प्रबंध समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि मेले को उचित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को डियूटियो की बाँट करते हुए क्षेत्र में सफाई, लाईट व्यवस्था, सड़कों की मुरम्मत, अस्थाई शौचालय, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, चौराहों का सौंदर्यीकरण और अन्य व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले के दौरान मैडीकल टीमों और दमकल विभाग को तैनात करने के अलावा पुलिस विभाग को सुरक्षा, सुचारू यातायात व्यवस्था, पार्किंग और बैरिकेडिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। श्री सिद्ध बाबा सोडल ट्रस्ट जालंधर के प्रतिनिधियों को मेले के संबंध में हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने कहा कि प्रशासन व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर डी.सी.पी नरेश डोगरा, डीसीपी जगमोहन सिंह, एसडीएम जै इंदर सिंह, ज्वाईंट कमिश्नर नगर निगम, जालंधर शिखा भगत, विभिन्न विभागों के अधिकारी और श्री सिद्ध बाबा सोडल ट्रस्ट जालंधर के प्रतिनिधी उपस्थित थे।