जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ) : बीते दिनों में राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान जालंधर के सांसद चौधरी संतोष सिंह जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था उस दिवंगत सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर भाजपा के नेता राजकुमार वेरका पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चौधरी परिवार के साथ दुख सांझा किया। जालन्धर के सर्कट हाउस में मीडिया बातचीत दौरान वेरका ने कहा कि जालंधर में एक कारोबारी के हवेली रेस्टोरेंट पर पंजाब सरकार की ओर से की गई अवैध कार्रवाई से कारोबारी समुदाय निराश है और यूपी पलायन करने की बाते सोच रहे हैं। वेरका ने कहा कि एक अनुभवहीन मुख्यमंत्री पंजाब चला रहा है जो विफल है। वहीं मनप्रीत बादल के भाजपा में शामिल होने पर वेरका ने कहा कि सबसे बड़ी संख्या में अकाली नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। वेरका ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि कांग्रेस छोड़ो यात्रा है। मीडिया से बातचीत दौरान वेरका ने राहुल से कहा कि कांग्रेस को अपनी पार्टी और अपने नेताओं को जोड़ने की जरूरत है उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही जुड़ा हुआ है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो गुरुओं के सिद्धांतों पर काम कर रही है और गुरुओं को सम्मान दे रही है। भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की पठानकोट रैली पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां पर जिस तरह से कार्यकर्ताओं के साथ की गई बदसलूकी सामने आई है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को अपने कांग्रेस सदस्यों को जोड़ना चाहिए ना कि भारत जोड़ा चाइए