जालंधर : एंटी क्राईम एंटी करप्शन पंजाब की अहम विशेष बैठक मुख्य दफ़्तर लम्मा पिंड गुरु नानक मार्किट जालन्धर में हुई जिसमें पंजाब प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों तथा उनकी शहरी दिहाती टीम के सदस्य उपस्थित हुए संचालक सुरिन्द्र सिंह कैरों ने कहा कि हमने बहुत ही बढ़िया टीम बनाई है जो अपने अपने इलाक़े में कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि हमने अपनी टीम के सभी सीनियर मैम्बर को अपने इलाके के मसले को हल करने की पूरी आर्थटी दी हुई है यह टीम किसी भी आम आदमी के साथ आ रही किसी भी मुश्किल को पहल के आधार पर हल कर रही है समिति अपने साथ नए मैम्बर को जोड़ कर अपनी टीम का विस्तार भी कर रही है उन्होनें कहा कि हमने अपना फेसबुक पेज अकाऊंट भी लिया है जिसमें हमने अपनी पूरी टीम की जानकारी उनके आहुदे के साथ दी हुई है हमारी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से तथा पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है
इस मौके पर यश पाल सफरी, महिन्द्र पाल, गुरमीत सिंह, राज रानी, कुलदीप कौर गाखल, सरबजीत कौर, बलजिंदर सहोता, डा. प्रवीण कुमार, सतपाल कौर, मनजीत कौर, मोहन अरोड़ा, ललित लवली, राज कुमार सेठी, प्रवीण कुमारी, अमरजीत कौर, सुखचैन सिंह, आई एस संधू, पवन कुमार तथा अन्य सदस्य भी मौजूद थे







