जालंधर : वॉर्ड नम्बर 78 में पड़ते सुभाष नगर, महक सनीमा के इलाका में आ रही समस्या को सुनने के लिए उतरी हल्के के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी बावा पहुंचे इस अवसर पर पूरे जानकारी देते हुए इलाका इलाका निवासियों ने विधायक बाबा हैनरी को इलाके की जनता ने बताया कि दो ढाई साल से इस इलाके में सही तरह से पानी की समस्या, सीवरेज की समस्या, लाइट की समस्या, और सड़कों की समस्या का सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा है हम सभी मोहल्ला निवासी आपसे प्रार्थना करते हैं कि हमें इस नर्क से जल्द छुटकारा दिलवाकर हमारे इलाके को एक सुंदर इलाका बनाया जाए और हल्का में आ रही सारी समस्या का हल जल्द से जल्द हल किया जाए

Oplus_131072
इस मौके पर उतरी हल्के के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी बावा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही आपके इस इलाका में सभी समस्याओं का हल जल्द से जल्द किया जाएगा और आपको इस नर्क से जल्द छुटकारा दिलाया जाएगा इस मौके पर बंटी अरोड़ा, राकेश महाजन,बांका, राजेश कुमार, साभी, अमित अरोड़ा, राजेश कुमार, बिल्ला, अनिल चोपड़ा, रेणु,कोमल, सूरज,भोली, विपन उपस्थित रहे







