

जालंधर : दिन चढ़ते ही महानगर में कई स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी स्कूलों को भारी पुलिसबल तैनात कर खाली करवाया जा रहा है आप को बता दें कि दोआबा चौक के पास स्थित केएमवी स्कूल की प्रिंसीपल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद स्कूल को खाली करवाया गया। वहीं मौके पर नार्थ के एसीपी संजय कुमार और साइबर सेल की टीम पहुंची, जहां मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना के बाद धीरे-धीरे शहर के कई नामी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। प्रैस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया 10 से 11 स्कूलों को थ्रेट कॉल आई है। वहीं कुछ स्कूलों में कल छुट्टी को लेकर बात कही जा रही है। इस मामले को लेकर डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहाकि अभी तक उनके द्वारा कल स्कूलों में छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है। इस मामले की जांच हमारी जिला प्रशासन की पुलिस टीम के दोबारा की जा रही है। शाम तक मामले का जांच के बाद आदेश जारी कर दिए जाएगे।

