जालंधर : लोक सभा हलका 04- जालंधर (अ.ज.) अधीन आते सभी 9 विधान सभा हलकों में पड़ते वलनरेबल बूथों पर 440 माईक्रो आब्जर्वर तैनात किए जाएंगे।ड्यूटी आर्डर जारी करने के लिए माईक्रो आब्ज़र्वरों की पहली रैंडमाईज़ेशन आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंप्लैक्स में लोक सभा हलका जालंधर के लिए जनरल आब्जर्वर जे. मेघनाथ रैडी और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) मेजर डा. अमित महाजन की निगरानी में पूरी की गई।अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने जानकारी देते हुए बताया कि शांतमयी और पारदर्शी चुनाव यकीनी बनाने के लिए माईक्रो आब्जर्वर चुनाव आयोग की आँखें और कानों के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वोटों वाले दिन मोक पोल से ले कर पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नज़र रखने, आज़ाद, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने में माईक्रो आब्ज़र्वरों की अहम भूमिका होती है।उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से माईक्रो आब्जर्वरों को 23 और 28 मई को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार के साथ जानकार करवाया जाएगा। बूथ अनुसार बाँट के लिए माईक्रो आब्ज़र्वरों की दूसरी रैंडमाईज़ेशन 30 मई को होगी। महाजन ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को अमन और निष्पक्ष ढंग से पूरा करवाने की ज़िला प्रशासन की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव निर्विघ्न और पारदर्शी ढंग के साथ करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाऐ जाएंगे।इस दौरान डी.आई.ओ. रणजीत सिंह, ज़िला नोडल अधिकारी माईक्रो आब्जर्वर एल.डी.एम.एम.एस. मोती आदि भी मौजूद थे।