


जालंधर : पंजाब की सरकार द्वारा मीडिया का दमन करने की कोशिश शिखर पर पहुँच चुकी है। पहले पत्रकारों पर केस दर्ज करना और पहले अजीत समाचार समूह और अब पंजाब केसरी समूह पर आम आदमी पार्टी द्रारा हमले पर जिला शहरी कांग्रेस कमेटी प्रधान राजिंदर बेरी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे बेहद निंदनीय और तुच्छ राजनीति करार दिया । आप को बता दें कि यह एक्शन प्रेस की आज़ादी पर एक बड़ा हमला है पंजाब सरकार का पंजाब केसरी पत्र ग्रुप पर किया गया एक्शन बहुत निंदनीय है। पंजाब सरकार ने सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके पंजाब केसरी पत्र ग्रुप को हार मानने पर मजबूर करने की कोशिश की है। पंजाब सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए प्रेस की आज़ादी पर हमला किया है। जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री के घमंडी भाषण अलग-अलग स्टेज पर सुनाई देते हैं, यह कदम सिर्फ़ घमंड में उठाया गया है। पंजाब केसरी पत्र ग्रुप पर हुए हमले से मुख्यमंत्री का यह बयान आया है कि भगवान न मारता है, न लात मारता है, बल्कि इंसान की मर्ज़ी को मार देता है। इस एक्शन से मुख्यमंत्री का यह बयान मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी लागू हो गया है।






