लोकसभा चुनावों के चलते जहां राजनीति पार्टियों में दल-बदल का दौर जारी वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। अभी-अभी सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू 3 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से ये भी पता चला है कि कांग्रेस को छोड़ कर सिद्धू 22 फरवरी के बाद भाजपा में शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर भी ये खबर वायरल रही है कि सिद्धू भाजपा में 3 विधायकों के साथ शामिल होंगे।वहीं नवजोत सिद्धू भी सोशल मीडिया बिना नाम लिए अपना जवाब दे चुके हैं। उन्होंने एक ट्वीट शेयर कर लिखा था कि ‘ना मैं गिरा ना मेरी उम्मीदों का कोई मीनार गिरा… लेकिन मुझे गिराने की कोशिश करके हर शख्स बार-बार गिरा।” दूसरी बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर शायराना अंदाज विरोधियों पर हमला करते हुए लिखा कि, ”अपने खिलाफ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूं. . .जवाब देने का हक, मैंने वक्त को दे रखा है. . .।”







