अमन बग्गा बने पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के प्रधान, प्रदीप वर्मा को दी चेयरमैन की जिम्मेदारी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ) : जालंधर के वरिष्ठ व अनुभवी पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक विशेष बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस मौके बैठक में न्यूज़ वेबसाइट्स, अखबारों और टीवी चैंनलों के लगभग 120 पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर लगभग 3 वर्ष से DMA के चेयरमैन के पद की जिम्मेदारी निभाने वाले पत्रकार अमन बग्गा पर मौके पर पहुंचे 120 से ज्यादा पत्रकारों ने विश्वास जताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से डिजिटल मीडिया एसोसिएशन-DMA (रजि.) का प्रधान नियुक्त किया ।IMG 20221010 WA0443      इस अवसर पर डीएमए की कार्यकारिणी कमेटी ने यह फैंसला लिया कि अमन बग्गा बतौर प्रधान अब डिजिटल मीडिया एसोसिएशन को लीड करेंगे । पहले की तरह डीएमए उन के नेतृत्व में कार्य करेगी। सभी पदाधिकारी अमन बग्गा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। वही इस मौके अमन बग्गा ने प्रधान बनने के बाद सब से पहले चेयरमैन पद की नियुक्ति करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वर्मा को चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी।IMG 20221010 WA0444     उन्होंने कहा कि प्रदीप वर्मा का पत्रकारिता में 22 वर्ष का अनुभव है। वह कई वर्षों से अपनी अखबार छाप रहे है और साथ ही न्यूज़ वेबसाइट चला रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदीप वर्मा पहले दिन से डीएमए के लिए विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे है । डीएमए के प्रति उन की सेवाओं व पत्रकारिता में उन के अनुभव को देखते हुए सभी पत्रकारों की सहमति से उन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी और नए चुने गए पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी की घोषणा करते हुए उन्हें ससम्मान नियुक्ति पत्र देंगे। उन्होंने बताया कि पत्रकारों की मांगों को लेकर नवंबर महीने में डीएमए की कार्यकारिणी कमेटी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात करेगी। इस मौके प्रदीप वर्मा ने भरोसा दिलाया कि वह प्रधान अमन बग्गा और वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह बुलंद, गुरप्रीत सिंह संधू, योगेश सूरी, अमरप्रीत सिंह, शिंदर पाल सिंह चाहल, जसविंदर आज़ाद, सुमेश शर्मा,लखवीर सिंह, विनोद मरवाहा, परमजीत सिंह, महावीर सेठ, धरमिंदर सोंधी, राजेश शर्मा,गोलडी जिंदल, नरिंदर गुप्ता, संदीप वर्मा, नीतू कपूर समेत सभी पत्रकार साथियों के साथ पहले की तरह मिलकर डीएमए की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर मोहित सेखड़ी, पुष्पिंदर कौर ,विशाल शर्मा, सुदेश बग्गा, गुरनेक सिंह विरदी, हनी सिंह, पंकज सोनी, संदीप बंसल, वरुण गुप्ता, रमेश कुमार जतिंदर रावत , सुखविंदर लक्की, करणवीर ,केवल कृष्ण,मनोज सोनी, रविन्द्र किट्टी,जतिन बब्बर, पंकज बब्बू , अनुराग कौंडल , सन्नी भगत , पवन कुमार, राजेश भगत, सतपाल सेतिया, संजय सेतिया , अमनदीप सैनी, एचएस चावला, बसंत, जसविंदर बल,सुनील कपूर, वरिंदर शर्मा ,साहिल अरोड़ा , दीपक लूथरा, कमलजीत , रवि जसल , दिनेश मल्होत्रा ,विजय अटवाल, मनप्रीत सिंह, योगेश कत्याल , अजय कुमार ,गगन जोशी बादल ,कबीर सौंधी , सतबीर सिंह , विधि चन्द , मनजिंदर सिंह ,कुलप्रीत सिंह निशा , शम्मी सिंह ,निखिल शर्मा,सन्नी,बलप्रीत ,विक्रम,सुनील कुमार, चरनजीत, कुणाल शर्मा,पंकज सिबल, सुखवंत कौर , हरिश कुमार मौजूद थे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page