

जालंधर : नगर निगम चुनाव को लेकर नार्थ हल्के में भाजपा पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने वाले जतिंदर चोपड़ा व उनके सभी साथियों को पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व रवि कुमार सैनी की अगुवाई में कांग्रेस का हाथ पकड़ा। इस मोके पर कांग्रेस में शामिल हुई जतिंदर चोपड़ा ने कहा की वह अवतार हैनरी व विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा द्वारा किए गए विकास कार्यो को और इलाका के प्रति कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को देखकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं उन्होंने कहा की भाजपा पार्टी में किसी भी तरह का कोई भी अनुसाशन नहीं है। हैनरी व सैनी ने कांग्रेस में शामिल हुए जतिंदर चोपड़ा व उनके साथियों का हार्दिक स्वागत किया और कहा की कांग्रेस पार्टी एक सेकुलर पार्टी है इस पार्टी में किसी भी धर्म और जात- पात का भेदभाव नहीं किया जाता।
अंत जतिंदर चोपड़ा ने कहा की जालंधर नगर निगम चुनाव को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और मुझे पूरा यकीन हैं की जालंधर की जनता रवि कुमार सैनी को बड़ी लीड से विजयी बनाएँगे।









