जालंधर : जालंधर के वार्ड-72 के कांग्रेसी प्रत्याशी विजय मडार के मुख्य चुनावी दफ्तर का पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने उद्घाटन किया। लक्ष्मी पूरा मेन मार्केट स्थित चुनाव दफ्तर का उद्घाटन करते हुए अवतार हैनरी ने कहा कि इलाके की लोग आम आदमी पार्टी से त्रस्त है, जिससे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय मडार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। अवतार हैनरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 दिसंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे का बटन दबाकर विजय मडार को कौंसलर बनाना है। कांग्रेस प्रत्याशी विजय मडार ने पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी का स्वागत करते हुए कहा कि इलाके के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से वार्ड-72 को भारी मतों से जीतेंगे।
इसके बाद विजय मडार ने वार्ड के लक्ष्मी पूरा में डोर टूट डोर प्रचार किया लक्ष्मीपुर निवासियों ने विजय मडार को गले लगाते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर भारी मतों से जिताएंगे। विजय मडार ने महिलाओं का पूरा सहयोग मिल रहा है।
प्रचार के दौरान महिलाओं ने विजय मडार पर फूलों की वर्षा की। महिलाओं ने विजय मडार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घर-घर जाकर वोट मांगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद पति कुलदीप भुल्लर ने इलाका निवास से अपील की है की आप सभी कांग्रेस पार्टी के द्वारा ऐलान किए गए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार विजय मडार को अपना मतदान डाल कर जीत हासिल करवाएंगे







