जालंधर : आम आदमी पार्टी के यूथ प्रधान रूबल संधु का भव्य स्वागत उनके युवा साथियों को दोबारा किया गया इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रधान रूबल संधु ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ,मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि जो पार्टी की तरफ से मुझे यूथ प्रधान नियुक्त किया गया है मैं उस सेवा को तन मन धन से काम करूंगा और युवा पीढ़ी में आ रही धिकातो को जल्द पूरा किया जायेगा इसी के साथ ही सभी युवा पीढ़ी को कहा है कि मैं आप का छोटा भाई, मित्रर हूं अगर आप को कोई भी परिशानी हों जब मर्जी मेरे मुख्य दफ्तर या मेरे फोन पर किसी भी वक्त मुझे संपर्क कर सकता है इसी के साथ ही रूबल संधु ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने लोगों को उनके घरों के नजदीक नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके तहत ‘आप सरकार, आप द्वार’ कार्यक्रम शहर के अलग अलग इलाकों में कैप लगाए जा रहे हैंइन कैंपों द्वारा लोग जन्म सर्टीफिकेट, आय सर्टीफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट की एक से अधिक कापियां , दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टीफिकेट,फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टीफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है।