युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में भाग्य विधाता की भूमिका में होंगे :अवतार हैनरी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : हल्का उत्तरी विधानसभा के विभिन्न वार्डो से एकत्रित हुए सैंकड़ो नोजवानो ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान हैनरी ने उपस्तिथ हुए सभी युवाओं को आशीर्वाद दिया और लोकसभा चुनाव हेतु डयूटियां भी लगाई । हैनरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में भाग्य विधाता की भूमिका में होंगे। उन्होने कहा आज पंजाब की जनता दोहरी मार झेल रही है एक तरफ प्रदेश में आम आदमी सरकार की सत्ता के दौरान कानून व्यवस्था फेल और केंद्र के राज में महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।हैनरी ने बताया की आज देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई से हर नागरिक दुखी है। पंजाब सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के राज में गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे करने वाली आम आदमी और भाजपा की सरकार महंगाई को लगाम लगाने में असफल रहे है।आज देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है पर इन दोनों सरकारों के पास महंगाई को काबू करने के लिए कोई भी योजना नहीं है आज का नौजवान जो नई सोच रखते हैं समाज को आगे लेकर जाने की इच्छाशक्ति रखते हैं और ईमानदारी से वह सबकुछ करने का जिससे समाज में बदलाव आए उन नौजवानों को आगे आना चाहिए। युवा ही इसकी दिशा बदल सकते हैं। अच्छी पढ़ाई और ज्ञानवान यूथ को इसके प्रति सोचना होगा। उन्होंने कहा नोजवानो को नशे आदि का सेवन छोड़कर जनता और समाज के हितों के बारे में सोचना होगा। इसके बाद समाज में बदलाव निश्चत होना तय है। उन्होंने कहा आज भी अच्छे घरों के उच्च शिक्षित युवा राजनीति में अपना करियर बनाना चाहते हैं। कई विसंगतियां जो हमें देश की राजनीति में दिखती हैं तो उन्हें दूर करने के लिए देश के युवाओं को आगे आना होगा।इस मोके पर युवा कांग्रेस के प्रधान करण कपूर,करणबीर सिंह, एनएसयूआई के प्रधान नोनी शर्मा, कांग्रेस यूवा नेता हरमीत सिंह साभा, हैपी सागर, गंगन,अमनदीप सिंह,हैरी भट्टी,गुरविंदर सिंह,गोल्डी नूरपुर,राजा,हरमन,साबा,अरुण शर्मा,गगनदीप,मन्ना,मनु कपूर,पारस अरोड़ा,पुष्कर सिंह,करण रंधावा,गुरुवंश,कुलदीप,रखबीर सिंह आदि भारी संख्या में नौजवान उपस्तिथ थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786