जालंधर ( एस के वर्मा ) : जालंधर लोकसभा के आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वीप अधीन अधिक से अधिक युवाओं को वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए 1 अप्रैल 2023 को जिले के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेजों / यूनिवर्सिटी/ तकनीकी संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने बताया कि इन कैंप के दौरान योग्य विद्यार्थियों के फार्म संबंधित शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारी व कैंपस एंबेसडर द्वारा भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के निरंतर पुनरीक्षण के दौरान 1 अप्रैल 2023 या इससे अधिक उम्र के 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा, जिन्होंने अभी तक वोट नहीं डाला है, इस कैंप के दौरान नये वोट के लिए फॉर्म नंबर-6 भर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नई वोट बनवाने के लिए वोटर हेल्प लाइन या nvsp.in पर भी ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन कैंप के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक युवा वोटरो का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में स्थायी रूप से वोटर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाए, ताकि कोई भी छात्र किसी भी समय मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भर सके। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि चुनाव प्रक्रिया में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज स्तर पर स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता रैलियां, निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहले ,दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।