जालंधर : भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जालंधर पश्चिमी विधान सभा हलके के उप चुनाव के लिए नियुक्त खर्च निगरान श्रीमती मीनूं सुसेन अब्राहम आई.आर.एस.ने आज इनफोर्समैंट एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान खर्च नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह बैंस और अतिरिक्त ज़िला चुनाव अधिकारी मेजर डा. अमित महाजन भी मौजूद थे।उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव दौरान राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों पर सख़्त नज़र रखने के निर्देश दिए, जिससे इन पर होने वाले ख़र्च को सम्बन्धित उम्मीदवार/ राजनीतिक पार्टी के चुनाव ख़र्च में जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि विधान सभा उप चुनाव के लिए उम्मीदवार 40 लाख रुपए तक ख़र्च कर सकते है।ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में बैठक दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पूरी लगन और निष्पक्षता से निभाने को कहा ताकि चुनाव खर्च पर प्रभावी निगरानी यकीनी बनाई जा सके।खर्च निगरान ने मतदान को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा करने के लिए टीमों की भूमिका को बेहद अहम बताते हुए निगरान टीमों के प्रशिक्षण और कामकाज के बारे में जानकारी प्राप्त की और उचित दिशा- निर्देश दिए।अतिरिक्त ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि ज़िला स्तरीय खर्च निगरान सैल, मीडिया सर्टीफिकेशन और निरगान सैल, एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी वीडियो व्यूइंग टीमें, लेखा टीमों और सहायक खर्च तैनात किए गए है ताकि उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर नज़र रखी जा सके।







