जालंधर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो जो कि कल 15 जनवरी को शहर के महानगर में पहुंच रही है उसी को लेकर कल नार्थ हल्का में स्थित शक्ति पीठ श्री देवीतलाब मंदिर में नतमस्तक होंगे इस मौके पर जालन्धर पुलिस कमिश्नर डॉ भूपति के साथ एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सख्त इंतजाम किया जा रहा है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को देखने के लिए नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी व जिला प्रधान राजिंदर बेरी,राजेश विज,गौरव शर्मा नोनी,ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा मोना उपस्थित रहे
शक्ति पीठ श्री देवीतलाब मंदिर में नतमस्तक होंगे राहुल गांधी
previous post