जालंधर : भगवान् श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिवस पर श्री राधे कृष्ण सेवा सोसाइटी फ्रेंड्स कॉलोनी की और से हरि संकीर्तन का आयोजन करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए। इस शुभ मोके पर विधायक हैनरी ने समूह संगतो को हरि संकीर्तन की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की राधाकृष्ण से खूबसूरत प्रेम इस धरती पर किसी ने नहीं किया, क्योंकि आत्मा और परमात्मा के प्रेम से गहरा कोई प्रेम हो ही नहीं सकता है। उन्होंने कहा राधाकृष्ण का प्रेम सिर्फ वही समझ सकता है जो ईश्वर के करीब हो।हैनरी ने कहा इस संसार की हर वो आत्मा जो भगवान् कृष्ण को पाने की चाह रखे और दिन भर उसके बारे में सोचे वह गोपी है, लेकिन जो आत्मा भगवान् कृष्ण से एक रूप होकर अभिमान से दूर हो बस वही राधा है।
जब ये स्थिति आती है तो फिर राधा-भगवान् कृष्ण से दूर रह सके या न रह सके, लेकिन भगवान कृष्ण-राधा से दूर नहीं रह सकते। श्री राधे कृष्ण सेवा परिवार के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को सम्मानित भी किया।कमेटी की और से विभिन्न प्रकार के लंगर का भी आयोजन किया गया







