जालंधर: नामदेव चौक के पास एस टी एफ की टीम ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं जिनके पास से करीब 100 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है। जिसकी मार्केट वैल्यू 50 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी देते हुए ए एस आई परमिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नामदेव चौक के पास नशे की तस्करी के लिए आ रहे हैं। जिसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वरिंदर सिंह, करन, प्रगट, पुनीत शर्मा, नामक चार युवक नामदेव चौक के पास बस स्टॉप पर गाड़ी खड़ी करके खड़े हैं। यह चारों जालंधर के ही रहने वाले हैं। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनकी कार के डैश बोर्ड पर से 100 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। उस कार का नंबर पPB 08 FC 9547 है। इस 100 ग्राम हीरोइन की मार्केट कीमत करीब 50 लख रुपए तक है। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। अब इस बारे में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।पंजाब पुलिस की और से नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से सरकार के आदेशों पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुहिम चलाई गई है। जिसके तहत पुलिस की और से कई नशा तस्करों को काबू किया जा चुका है। जिन से करोड़ों रुपयों का नशे का समाना बरामद किया जा चूका है। इसी मुहिम के तहत वीरवार को जालंधर में चार नशा तस्करों को लाखों की हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।