जालंधर : Sweety Juice Baar की दुकान से जोमैटो से ऑर्डर किए था नूडल्स में बिच्छू निकलन के बाद महिला द्वारा दुकान पर हंगामा किया गया। इस मामले के बाद सेहत विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ मुहिम तेज कर विभाग की टीम ने माई हीरा गेट इलाके में चेकिंग की। यहां एक दुकान से दूध, नूडल्स व इस्तेमाल किए हुए तेल के 3 सैंपल लिए हैं। इस दौरान टीम ने उसे सील करने के बाद खरड़ लेबोरेट्री में जांच के लिए भेज दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जांच दौरान अगर यह सैंपल फेल पाए जाते हैं तो सेहत विभाग की ओर से फूड सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला सेहत अफसर डॉ. सुखविंदर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के चलते विभाग की तरफ से सख्ती बढ़ाई है ताकि लोगों गुणवत्ता भरपूर खाद्य पदार्थ मुहैया करवाए जा सकें। विभाग की टीम ने कहा की उन्हें एक वीडियो मिली थी, जिसमें एक महिला ने माई हीरां गेट में बनी एक दुकान के नूडल्स में मरा हुआ बिच्छू होने का दावा किया था। इसकी जांच करने टीम वहां पर गई थी। फूड सेफ्टी अफसर मुकुल गिल ने 3 सैंपल लिए हैं। अगर सैंपल फेल पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति मिलावटी खाद्य पदार्थ बेच रहा है तो तुरंत उसकी जानकारी विभाग से साझा की जाए। क्योंकि गुणवत्ता रहित खाना सेहतमंद व्यक्ति को बीमार कर सकता है।