जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में सत्ता में आने से पहले प्रदेश की जनता को पूरे राज्य में बदलाव करने की बात कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहर चारों विधानसभा क्षेत्रों में पढ़ते सभी मंडलों में अलग-अलग जगह पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की गई जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश राठौर, प्रदेश सचिव अनिल सच्चर, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत, पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक कृष्णदेव भंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष, रमन पब्बी,दीवान अमित अरोड़ा,दर्शन भगत,राजू मागो,योगेश मल्होत्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के विरोध में जालंधर शहर के सभी मंडलों में अलग-अलग स्थानों पर धरना लगाया गया जिसमें मंडल,1 ने प्रकाश आइसक्रीम,गोपाल नगर,मंडल 2,ने टांडा चौक,मंडल 3,ने लंबा पिंड चौक,मंडल4,ने ढिलवा चौक ,रामा मंडी मंडल 5,ने मेन मार्केट,भारत नगर चौक मंडल 6,ने दुमुरिया पुल मंडल 7,ने ज्योति चौक मंडल 8,ने बाबू जगजीवन राम चौक मंडल 9,ने डी,सी पेट्रोल पंप, 120 फुटी रोड मंडल 10, चुंगी, घास मंडी चौक मंडल 11, ने माता रानी चौक, मॉडल हाउस मंडल 12,ने गढ़ा, बस स्टैंड चौंक मंडल 13,ने दीप नगर जालंधर कैंट मंडल 14,ने सुदामा बिहार चौक नजदीक कुकी ढाब पर जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा के नेतृत्व में पंजाब सरकार की दिन प्रतिदिन प्रदेश में बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन लगाया और पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की।इस मौके पर भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की दिन-प्रतिदिन धज्जियां उड़ रही है और आए दिन पूरे प्रदेश के हर किसी इलाके में चोर लुटेरे अपना पूरा जोर दिखा रहे हैं और पुलिस प्रशासन बेबस नजर आ रहा है राठौर ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में नशा बिकना तो आम सी बात हो गई है गली मोहल्लों में नशे के सौदागर बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं राकेश राठौर ने कहा कि पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी अराजकता अपने पूरे चरम पर है और आए दिन कहीं ना कहीं छीना झपटी गुंडागर्दी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है गैंगस्टर के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वह बिना पुलिस प्रशासन के डर से आए दिन आम लोगों से फिरौती मांग रहे हैं और ना देने की सूरत में दिनदहाड़े गोलीबारी कर बेखौफ होकर भाग जाते हैं। प्रदेश सचिव अनिल सच्चर ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो सत्ता में आने से पहले प्रदेश के लोगों को गुमराह करने के लिए जो गारंटीया दी थी उसमें से किसी भी गारंटी पर आज तक आम आदमी पार्टी की सरकार खरी उतरती नहीं दिख रही अनिल सच्चर ने कहा कि आज प्रदेश के लोग डर के साए में जी रहे हैं क्या प्रदेश में यही आम आदमी पार्टी की सरकार का बदलाव है।पूर्व संसदीय सचिव कृष्णदेव भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी कि सरकार के राज में प्रदेश में जंगल राज कायम हो चुका है आज आम आदमी पार्टी की सरकार के राज में गली मोहल्लों में घरों में रहती हमारी माताएं और बहनें भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही और आज प्रदेश का हर कोई भी व्यक्ति जो अपने घर दुकान और बाहर सड़क पर भी डर के साए में रहते हुए अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत ने कहा कि आज पूरे शहर में छीना झपटी की घटनाएं आम हो चुकी है लोग गली मोहल्लों में भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं दिनदहाड़े चोर लुटेरे घरों में घुसकर लोगों से छीना झपटी कर रहे हैं इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित जिला महामंत्री भगवंत प्रभाकर, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप खुल्लर जिला सचिव मनीष विज,राजेश जैन,जिला मीडिया इंचार्ज अमित भाटिया,रजनीश सहगल,किशन लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष हितेश स्याल, राजेश कुमार आरके,आशू गुप्ता, कुलवंत शर्मा, अनुज शारदा,अश्वनी भंडारी,जोली बेदी महेंद्र पाल,शाम शर्मा, अजय जगोता,अश्विनी अटवाल, प्रवीण भारती,अजय चोपड़ा,हैप्पी लक्ष्मी पुरिया,नरेश अरोड़,गौरव जोशी, अमरजीत सिंह गोल्डी, शिवदर्शन अभी,नरेश वालिया, पंकज जुल्का ,कुणाल शर्मा ,अमित लुधरा, गुरमीत सिंह, जसवीर सिंह जज, दविंदर अरोड़ा ,सनी भगत, हैप्पी दीवान, हनी तलवार ,विजय चड्ढा ,सोनू हंस ,राजेश कुमार नोना, मनीकुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे