


यूरोपियन समेत कई देशों में ईसाइयों का प्रमुख त्योहार क्रिसमस मनाया जा रहा है. इसके लिए कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं और घरों को प्लास्टिक आइटम से सजाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनातन धर्म में 25 दिसंबर को कौन सा त्योहार मनाया जाता है. जो अब धीरे-धीरे लोकप्रिय होता जा रहा है आप को बात दे कि धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. सनातन धर्म में तुलसी को बहुत शुभ पौधा माना गया है. कहते हैं कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसीलिए सुबह-शाम दीपक जलाकर तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. साथ ही उसकी वैसे ही देखभाल की जाती है, जैसे किसी छोटे बच्चे की होती है आज हम आपको तुलसी पूजन दिवस मनाने की विधि के बारे में बताते हैं मान्यता है कि विधि-विधान के साथ तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. वे जातक को अपना आशीर्वाद देती हैं, जिससे उसके परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां पर रोग, दोष, दुख-दर्द, गरीबी पास भी नहीं फटकते. यह पौधा नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रोकने में बड़ी भूमिका निभाता है.






