

दिल्ली में लाल क़िले के पास हुए कार RDX ब्लास्ट की भाजपा नेता एवं कार्यकारी मंडल अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। चंदन ने इस घटना को एक जघन्य आतंकी हमला बताते हुए घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस विस्फोट में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।चंदन ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के कारण दिल्ली में होने वाली एक बड़ी साज़िश को विफल कर दिया गया है। इंजी. चंदन रखेजा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जो बातें सामने आ रही हैं, उसके अनुसार 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की बरसी के दिन अयोध्या राम मंदिर पर बड़ी आतंकी साज़िश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति आने वाले समय में बड़े बदलाव का संकेत दे रही है।रखेज़ा ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस हमले की बेहद तत्परता और पेशेवर तरीके से जांच की जाए तथा देश-विरोधी ताक़तों और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए।
