

जालंधर : महानगर के डिप्टी दफ्तर के बाहर कुछ दिन पहले मुस्लिम भाईचारे की ओर से आई लव मोहम्मद को लेकर प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान एक्टिवा सवार योगेश मैणी द्वारा वहां पर जय श्री राम के नारे लगाए गए थे। जहां योगेश ने मुस्लिम भाईचारे पर मारपीट करने और एक्टिवा की चाबी छीनने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों समुदाय में विवाद ने तूल पकड़ ली थी। वहीं आज महानगर के दिग्गज नेताओं ने इस विवाद को बैठकर खत्म करवा दिया है। घटना के दौरान दिग्गज नेताओं के साथ योगेश मैणी और आयूब खान मौजूद रहे।मामले की जानकारी देते हुए योगेश मैणी ने कहा कि कुछ दिन पहले जो घटना हुई है, वह नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने कहाकि शहर में त्यौहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में सभी को मिलकर त्यौहार को मनाना चाहिए और इस विवाद को खत्म करना चाहिए। वहीं आयूब खान ने कहा कि इस विवाद को लेकर राजनीतिक विवाद ने तूल पकड़ लिया था। उन्होंने कहा कि योगेश बड़ा भाई है और रहेंगा। नईम खान ने कहाकि भाईचारक सांझ को बढ़ाते हुए इस बार योगेश के साथ मिलकर दीपावली के पर्व को मनाएंगे।










