

जालंधर : भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस मौके पर नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा, पार्षद नीरज जसल, प्रदीप शर्मा टोनी, संजय नारंग, बंटी अरोड़ा, नरेश टोनी विशेष रूप से उपस्थित हुए। जिन्होंने भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर निकली जा रही शोभा यात्रा में शिरकत की और भगवान वाल्मीकि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रबंधक कमेटी की ओर से आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने सभी नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के जन्म उत्सव पर हर तरफ खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है। सभी लोग अपने घरों में दीपमाला और विशेष सजावट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी का संदेश समाज में सद्भाव, नैतिकता और आदर्श जीवन की प्रेरणा देता है। इस भव्य उत्सव में शामिल होकर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है।
हमें चाहिए कि हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ और समाज में भाईचारा एवं शांति स्थापित करें इस मौक पर जालंधर ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन कॉर्पोरेशन के प्रधान शम्मी लूथरा, कांग्रेस युवा नेता विशाल गिल, रमित दत्ता, मखन व अन्य वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे










