जालंधर: सृष्टि कर्ता भगवान बाल्मिकी धर्मशाला प्रबंध कमेटी अर्जुन नगर 40 क्वाटर में आखों का फ्री मेडिकल कैप मोहल्ला निवासियों के लिए चेयरमैन राज कुमार राजू की अगुवाई में लगवाया गया इस कैप का उद्घाटन के लिए जिला प्रशासन पुलिस कमिश्नरेट से डीसीपी जगमोहन सिंह पहुंचे इस मेडिकल कैप मे नेशनल हाई हॉस्पिटल की टीम उपस्थित रही इस मौके पर राज कुमार राजू ने बताया कि कैंप में मोतियाबिंद की जांच, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच व मुफ्त दवाई का प्रबंधन आयोजन समिति के द्वारा किया गया इसके अलावा आंखों की रोशनी को बनाए रखने, आंखों को किसी भी चोट से बचाने और आंखों की सुरक्षा को लेकर जानकारी व सलाह मरीजों को दी गई। इस कैप मे शमिल हुए गणमान्य लोगों का सृष्टि कर्ता भगवान बाल्मिकी धर्मशाला प्रबंध कमेटी अर्जुन नगर 40 क्वाटर में प्रधान पंकज सहोता की तरफ से स्वागत किया गया इस मौके पर सिटी बाल्मिकी सभा के प्रधान राजेश भट्टी, धर्म पाल सहोता, कुलदीप गिल,राम लुभाया, राजेश पदम, ओम प्रकाश, दीपक नाहर, आर्यन सहोता, गोरी, राजेश गिल, रितिक गिल व अन्य मोहल्ला निवासी मजूद रहे







