जालंधर : वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव की आज आखिरी तारीख है। वहीं आज सुरिंदर कौर नामाकंन भरने के लिए डीसी कार्यालय पहुंची। इस दौरान प्रताप सिंह बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी सहित कई दिग्गज नेता डीसी कार्यालय पहुंचे। वहीं नामाकंन भरने के बाद बाहर आकर चरणजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए। उन्होंने कहाकि वह हाईकमान का धन्यावाद करते है जिन्होंने महिला को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि आज पार्टी ने परिवारवाद भी नहीं रखा और इलाके के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। वहीं लोकसभा चुनावों में कहां कमी रह गई उस पर विचार किया जा रहा है।वहीं उन्होंने कहा कि वह पौने 2 लाख वोटों से जीत हासिल की है, लेकिन वह जानते है कि इस पर लीड को कुछ ओर बढ़ाया जा सकता था। वही होशियापुर और आनंदपुर सीट में हार मिलने पर उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा इस पर मंथन किया जा रहा है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंदर केजरीवाल की जमानत पर रोक लगने के मामले में उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के मामले में हाईकोर्ट ने फैसला लिया है। वहीं उनहोंने कहा कि पंजाब में भी वही शराब पॉलिसी चल रही है, जिसकी जांच होनी चाहिए। सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए चन्नी ने कहा कि जब से आप पार्टी सत्ता में आई है, तब से नशे में बढ़ोतरी हुई है।वहीं आप सरकार के पंजाब में सत्ता से बाहर जाने के बयान पर चन्नी ने कहा कि कुछ समय का इंतजार लोग करें, जल्द ही आप पार्टी को सत्ता से लोग बाहर कर रहे है। वहीं अमृतपाल पर एनएसए बढ़ाए जाने पर चन्नी ने कहा कि लोगों के फतवे पर सिर झुकाना चाहिए। लोगों ने उसे जीताया है और बिना किसी कारणों से एनएसए बढ़ाना निंदनीय है। इस दौरान उन्होंने नशे के मुद्दे को लेकर कहा कि वेस्ट हलके में नशे का मुद्दा गरमाया हुआ है, वहीं वेस्ट हलके में पानी की समस्या भी बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहाकि वह इन दोनों मुद्दों को खत्म करेंगे। वहीं चन्नी ने लोगों से अपील की है कि इलाके के लोग इन्हें हराकर उसका जवाब देंगे।