DC ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर : पेट्रोल,डीज़ल,खाद्य पदार्थों और घरेलू गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। जिससे देश का हर नागरिक परेशान है इस महगाई की मार को लेकर जिला शहरी प्रधान बलराज ठाकुर ने जालन्धर शहर के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का साथ धरना प्रदर्शन किया गया इस मौके पर मेयर जगदीश राजा ,ब्लॉक प्रधान जगजीत सिंह कंबोज, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के सचिव संजू अरोड़ा,कांग्रेस नेता जगदीश समराये मजूद रहे इस मौके पर बलराज ठाकुर ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिए जहां मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल रही है मोदी सरकार ने गैस की बढ़ रही कीमतों को आसमान तक पहुंचाया गया IMG 20220805 113122     इस मौके पर ब्लॉक प्रधान जगजीत सिंह कंबोज ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम और खास सभी परेशान हो गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा आए दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर जनता को लूटा जा रहा है पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अच्छी वृद्धि हुई है खाद्य वस्तुओं में इजाफा, बढ़ी मुश्किलें पेट्रोल, डीजल का दाम बढ़ने से माल भाड़े पर सीधा असर पर पड़ा है। इस कारण दूध,ब्रेड ,नमक, दाल से लेकर खाने वाले तेल और अन्य खाद्य सामग्री की कीमतें आम लोगो के बजट से बाहर हो चुके है। जिससे व्यपारी वर्ग की लागत निकलना भी मुश्किल है। भाजपा की आर्थिक निति सदा ही गलत रही है जिसकी वजह से महंगाई की मार देश की जनता को झेलनी पड़ रही है।फिर भी कांग्रेस के पास इस समय मेयर जगदीश राजा को मिलाकर 63 कौंसलर बचे हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि आज धरने में कौंसलर नजर नहीं आए।इस अवसर पर मैडम मनदीप कौर, प्रीतम कौर,, नीलम, रणजीत राणो,आरती, मीनू बग्गा, सरदार जोगिंदर सिंह, आशु सहोता, मणि धीर व अन्य कांग्रेसी वर्कर मजूद रहे

Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786