

जालंधर : जय बाबा अली शाह जी का वार्षिक भंडारा काजी मोहल्ला मेशी बेकरी वाली गली में बड़ी धूमधाम से किया गया इस मौक पर संचालक मुकेश खन्ना मेशी ने कहा कि बाबा अली शाह जी की दरगाह में सब से पहले चादर रस्म के साथ झंडा रस्म भी की गई और फिर बाबा अली शाह जी का भंडार बड़ी श्रद्धा के साथ वितरण किया गया मेशी ने समूह संगतों को वार्षिक भंडारे की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की मेले अमीरो के नहीं ,सदा फ़क़ीरों की मजारो पर लगते है क्यूंकि फ़क़ीरों ने अपना सारा जीवन दुनिया की भलाई लिए निछावर कर दिया। उन्होंने कहा पीरो की दरगाह में बड़ी शक्ति है जो भी भक्त सच्चे दिल से पीर बाबा जी की दरगाह में मुराद लेके जाता है पीर बाबा उनकी झोलियां जरूर भरते है।
मेशी ने कहा ऐसे धार्मिक आयोजनों से जहां आपसी भाईचारा व प्रेम प्यार को बढ़वा मिलता है, वहीं रब के नाम का सुमिरन करने से लोगों में श्रद्धाभाव भी बढ़ता है। इस मौक पर बाबा सरुप चंद जी वरिंदर खन्ना,नितिन खन्ना,गौरव खन्ना,नमन खन्ना, प्रतीक खन्ना,जीतू नैयर, सचिन खन्ना, ब्रिज पलटा, प्रवीण कोहली, इंद्रजीत रोंदू, प्रिंस,जन्नत खन्ना,रिशु जोशी व अन्य मोहल्ला निवासी उपस्थित रहे

