जालंधर : हमारे गुरुओं, पीरों, सूफी-संतों की बदौलत ही आज भारत की विश्व में अलग पहचान है क्योंकि पूरी दुनिया को अध्यातमवाद का मार्ग हमारे देश ने ही दिखाया है। ये विचार जालंधर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने आज शाहकोट के गांव नंगल अंबीया में उदासीन डेरा माता पंजाब कौर जी में आयोजित धार्मिक मेले व दीवान के दौरान व्यक्त किये। रिंकू के साथ हलके के वरिष्ठ भाजपा नेता राणा हरदीप सिंह भी मौजूद थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिंकू ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें यहां इस पवित्र दिहाड़े पर हाजिरी लगाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से हर असंभव चुनौती को पार किया जा सकता है। यहां इस पवित्र स्थल पर उन्होंने महंत चेतन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। डेरे में धार्मिक उत्सव 7 मई को शुरू हुआ था जिसका समापन 13 मई को हुआ। यहां धार्मिक दीवान सजाए गए और श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन हुआ। डेरा प्रबंधन की तरफ से सुशील रिंकू को यहां पहुंचने पर सम्मानित भी किया गया, साथ ही उनकी जीत के लिए अरदास की गई। इस मौके पर कमल नाहर, हरदेव सिंह पीता, अमरजीत थिंद समेत बड़ी तादाद में गणमान्य मौजूद थे।