

जालंधर : पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सी.आई.ए. स्टाफ टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से व्यावसायिक मात्रा में 25 किलो डोडा चूरा पोस्त तथा 350 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि डी.सी.पी. (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, ए.डी.सी.पी. (इन्वेस्टिगेशन) जयंत पुरी तथा ए.सी.पी. (डी) अमरबीर सिंह की निगरानी के अधीन इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा यह सफल कार्रवाई की गई।आप को बता दें कि 17 दिसंबर 2025 को सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस टीम नई दाना मंडी, दुर्गा कॉलोनी जालंधर में मौजूद थी। इस दौरान दुर्गा कॉलोनी मोड़ के पास एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर काबू किया गया, जिसकी पहचान नछत्तर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी हवेलियां, थाना सराय अमानत खां, जिला तरनतारन के तौर पर हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 25 किलो डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 150 दिनांक 17.12.2025 के तहत धारा 15/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट, थाना डिवीजन नंबर 2, जालंधर में दर्ज किया गया है।उन्होंने आगे बताया कि 18 दिसंबर 2025 को एक अन्य कार्रवाई के दौरान सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने फुल्लां वाली मार्किट के पास दो नौजवानों को काबू किया, जिनकी पहचान निशान सिंह पुत्र धर्मपाल तथा बिट्टू सिंह पुत्र दोना सिंह दोनों निवासी गांव अमृतपुर, थाना तलवंडी चौधरियां, जिला कपूरथला के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान उनके पास से 350 ग्राम हेरोइन बरामद की गई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 151 दिनांक 18.12.2025 के तहत धारा 21-सी/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट, थाना डिवीजन नंबर 2, जालंधर में दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस समय पुलिस रिमांड पर हैं, जिनसे पूछताछ जारी है तथा इस नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य फॉरवर्ड तथा बैकवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं।

