


जालंधर : पंजाब में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन उसके बावजूद बसंत पंचमी का पर्व सामने आते ही चाइना डोर की बिक्री फिर से शुरू हो गई है। वहीं आज राज नगर में घर में भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद किए गए। घटना को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना हैकि उन्हें सूचना मिली थी कि क्वाटर में भारी मात्रा में चाइना डोर पड़ी हुई है। जब वह घर पर रेड करने पहुंचे तो घर पर ताले लगे हुए मिले।पुलिस ने कहाकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह क्वार्टर किसके है। इस मामले में देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि किस पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा बंद क्वाटर को खुलवाने के लिए कोर्ट से परमिशन ली गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि अभी तक वह घर के अंदर नहीं गए है। जबकि घर में मौजूद बंद बोरे फटे हुए है और घर में भारी मात्रा में गट्टू है। पुलिस ने कहा कि दोनों कमरों को खुलवाया जा रहा है।हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा चाइना डोर पर नकेल कसने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है, लेकिन इन सभी के बावजूद भारी मात्रा में बोरों में चाइना डोर घर के 2 कमरों से मिलना पुलिस की कार्रगुजारी पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। वहीं इस मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारी से बात की गई तो वह बेबाक होकर कह रहे है यह इतना बड़ा मामला नहीं है। जबकि इस घातक डोर से कई लोगों की जानें जा चुकी है। वहीं कई पक्षी हादसे का शिकार हो चुके है। लेकिन पुलिस अधिकारी को यह बड़ा मामला नहीं लग रहा है। ऐसे में देखना यह होगा कि अब पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करते है।






