जालंधर : पंजाब स्टेट फूड कमिश्न के मैंबर चेतन प्रकाश धालीवाल ने मंगलवार को अपने जालंधर दौरे के दौरान सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत दिए जाने वाले भोजन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लागू करने का जायजा लिया गया।उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल डल्ला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट बालद खान, सरकारी प्राइमरी स्कूल कोट बादल खान, सरकारी प्राइमरी स्कूल (कन्या) कोट बादल खान, सरकारी हाई स्कूल राजोवाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल राजोवाल और अन्य स्कूलों का दौरा किया और वहां बच्चों को मिड डे मील के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की।इस दौरान कमिश्न के मैंबर ने गांव डल्ला और कोट बादल खां में आंगनवाड़ी केंद्रों पर आवश्यक मापदंडों की जांच की और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों पर आवश्यक मापदंडों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों पर शिकायत पेटियां और जन जागरूकता बैनर लगाने को भी कहा।इसके बाद धालीवाल ने ब्लॉक नकोदर के गांव बजूहां कलां और मलवाल के राशन डिपोओं में जाकर गेहूं के वितरण की जांच की और संतुष्टि जताई। उन्होंने इस बात पर भी संतोष जताया कि डिपो में आवश्यक जानकारी वाले बैनर और शिकायत बॉक्स लगाई गई हैं।उन्होंने पंजाब स्टेट फ़ूड कमिश्न के हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मिड-डे मील, राशन आदि के संबंध में किसी भी जानकारी और शिकायत के लिए लोग कमिश्न की वेबसाइट punjabfoodcommission@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर 98767-64545 पर संपर्क कर सकते हैं।