

जालंधर : मनी एक्सचेंज की दुकान के मालिक पर चाकुओं से हमला करने वाले हमलावर को थाना 1 की पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना 1 के प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि मकसूदां चौंक में मनी एक्सचेंज की दुकान पर लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिसके बाद उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई थी वीडियो में हमलावर तेजधार से दुकानदार तेजधार चाकू से वार कई वार करता है और दुकानदार अपने बचाव के लिए हाथ आगे करता है तो उसके दो जगह कट लग गए थे। पकड़े गए आरोपी की पहचान इंदरप्रताप निवासी नंदनपुर रोड के रूप में हुई है।









