


जालंधर : अग्रवाल वेलफेयर बोर्ड पंजाब के चेयरमैन एवं वार्ड नंबर 80 के पार्षद अश्वनी अग्रवाल के सफल नेतृत्व में आज “ ‘युद्ध नशों विरुद्ध 2.O” अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 80 में एक भव्य एवं प्रभावशाली जागरूक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य समाज, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए जनजागरूकता को और सशक्त करना रहा। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, महिलाओं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए प्रतिभागियों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “नशे को ना, जीवन को हां” और “स्वस्थ युवा, सशक्त समाज” जैसे नारों के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया। रैली वार्ड के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जहाँ लोगों ने अभियान का समर्थन करते हुए इसे सराहा।इस अवसर पर अपने प्रभावशाली संबोधन में अश्वनी अग्रवाल ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति की समस्या नहीं है, बल्कि यह पूरे परिवार और समाज को अंदर से खोखला कर देता है। नशे की लत से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है और सामाजिक ताने-बाने पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी को मिलकर एक मजबूत, सुरक्षित और प्रगतिशील समाज बनाना है, तो नशे के खिलाफ सामूहिक संघर्ष अनिवार्य है। श्री अग्रवाल ने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल, योग और अन्य सकारात्मक गतिविधियों को अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि युवा शक्ति ही समाज की असली पूंजी है और यदि युवा सही दिशा में आगे बढ़ें, तो नशा जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि “युद्ध नशों विरुद्ध” अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसे निरंतर जनआंदोलन के रूप में चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा जागरूकता शिविर, संवाद कार्यक्रम, खेल गतिविधियां और सामाजिक सहभागिता के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि हर वर्ग तक यह संदेश पहुंचे कि नशा नहीं, जीवन चुनना है।रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली और एकजुट होकर नशे के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया।






