

दिल्ली : भारत के एमईए विक्रम मिसरी ने देर रात 11 बजे प्रैस कान्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत सीजफायर का घोर उल्लंघन किया गया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ‘पिछले कुछ घंटे से सीजफायर समझौते का पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन हो रहा है।भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और अतिक्रमण से निपट रही है। ये अतिक्रमण बेहद निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण के रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे।सेना ने इस स्थिति कड़ी नजर रखी हुई है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इस अतिक्रमण का ठोस जवाब देगी।









