जालंधर: एंटी क्राईम एंटी क्रप्शन ऐसोसिएशन की विशेष बैठक समिति के कार्यलय गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक जालन्धर में की गई यहाँ समिति ने अपनी बैठक कर टीम में बने नए मैम्बरो को आईडी कार्ड दिए समिति के पंजाब प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों ने कहा कि हमें बड़ी खुशी हो रही है कि इस बार नए मैम्बरों में ज्यादा डाक्टर है जो कि बहुत ही सुझवान तथा अपनी फील्ड में पूरी तरह प्रपख्त है इस मौक पर सुरिन्द्र सिंह कैरों बताया कि आने वाले समय में मेडिकल कैपो का आयोजन भी किया जा रहा है आप को बता दें कि बहुत जल्द ही एंटी क्राईम एंटी करप्शन की टीम की तरफ से युवा विग भी तैयार करने जा रही है जो की हर समय शहर में हाने जा रहे धार्मिक कार्यक्रम, नगर कीर्तन, समाज सेवा, गरीब परिवारों की सहायता करना, गरीब परिवारों के सदस्यों को दवाई मुहिम करने जा रही है इस मौक पर पंजाब महासचिव जोगिन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि हमारा काम है कि किसी के साथ भी गलत नही होना चाहिए आने वाले समय में एंटी क्राईम एंटी क्रप्शन का दायरा और बढ़ाने की तरफ ध्यान दिया जाएगा शहर के महानगर में चल रहे गैर कानूनी कामों को बंद करने के लिए जा रही है इस मौक पर एंटी क्राईम एंटी क्रप्शन ऐसोसिएशन पंजाब प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों ने बताया कि बहुत जल्द आने वाले दिनों में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को महानगर में हो रहे गैर कानूनी कामों को बंद करवाने के लिए मांग पत्र दिया जाएगा इस अवसर पर यश पाल सफरी, मोहन लाल अरोड़ा, साहिल सेठी, डा. प्रवीण, कश्यप, मैडम राजरानी, दविन्द्र सिंह, अर्जून तथा अन्य सदस्य मौजूद थे