जालंधर : पावरकॉम के सीनियर अधिकारी गुलशन के. चुटानी ने आज जालंधर के सुपरडैंट इंजीनियर मंडल का पदभार संभाला। शक्ति सदन में सुपरडैंट अभियंता (बांट) का पदभार ग्रहण करते हुए इंजी चुटानी ने दोहराया कि उपभोक्ताओं विशेषकर उद्योगों से संबंधित शिकायतों का कम से कम समय में समाधान किया जाएगा।पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार उपभोक्ताओं के लिए निर्बाध और मानक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी धान के मौसम में किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार बिजली उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक उपाय पहले ही किए जा चुके है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने वास्तविक बिजली लोड को अपने-अपने क्षेत्र के पावरकॉम कार्यालयों से नियमित करवाए, जिससे बिजली आपूर्ति के संबंध में होने वाली समस्याओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर बिजली चोरी का कोई मामला सामने आता है तो उससे कानून के मुताबिक सख्ती से निपटा जाएगा। गौरतलब है कि इंजी. चुटानी ने 1996 में बिजली विभाग में सहायक अभियंता के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी और 2002 में सहायक कार्यकारी अभियंता के रूप में और 2008 में सीनियर कार्यकारी अभियंता के रूप में पदोन्नत हुए। उन्हें वर्ष 2011 में अतिरिक्त सुपरडैंट अभियंता के रूप में पदोन्नत किया गया और अतिरिक्त सुपरडैंट अभियंता सूचना टैकनालाजी सेवाएं निभाई और अब सुपरडैंट इंजीनियर बांट सर्किल जालंधर के रूप में नियुक्त हुए है।
बता दे कि इंजीनियर चुटानी ने गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना से बीई इलेक्ट्रिकल ऑनर्स किया साथ एमबीए, एमसीए भी की गई वह एक सर्टिफाइड एनर्जी आडिटर भी है।