जालंधर ( एस के वर्मा) : जिले के किसानों से पंजाब सरकार के निर्देशानुसार 21 जून 2023 से धान की बिजाई शुरू करने की अपील करते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि वह सरकार द्वारा निर्धारित तारीख से पहले धान की बिजाई न करे।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार ने निर्बाध सिंचाई सुनिश्चित करने और मूल्यवान भूमिगत जल को बचाने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में धान की बिजाई करने का फैसला किया है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के आदेश का पालन करते हुए निर्धारित तिथि से धान लगानी शुरू की जाए।उन्होंने कहा कि जिले में 1.74 लाख हेक्टेयर से अधिक धान/बासमती की बिजाई होती है। उन्होंने भूजल को बचाने के लिए किसानों से धान की कम समय लेने वाली किस्मों को प्राथमिकता देने के इलावा डीएसआर पद्धति से धान की सीधी बिजाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि डीएसआर तकनीक से जहां 30 प्रतिशत तक भूमिगत जल बचाया जा सकता है, वहीं धान लगाने में किसानों की लेबर पर आने वाली लागत भी बचती है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार की ओर से डी.एस.आर. तकनीक अपनाने वाले किसानों को 1500 रुपये प्रति एकड़ सम्मान राशि देने की घोषणा की है।मुख्य कृषि अधिकारी डा.जसवंत राय ने कहा कि पीआर. 126, बासमती 1509 आदि धान की कम समय में लेने वाली किस्में हैं। उन्होंने पूसा 44 किस्मों की बिजाई के बारे में भी किसानों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि धान की सीधी बिजाई को बढ़ावा देने के लिए विभाग जिले के गांवों में कैंप लगाकर किसानों को जागरूक कर रहा है।उन्होंने कहा कि डीएसआर तकनीक अपनाने वाले किसानों के लिए सरकार द्वारा घोषित मानदेय प्राप्त करने के लिए धान की सीधी बिजाई तकनीक अपनाने वाले किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल agrimachinerypb.com पर अपना रजिस्ट्रेशन करवानाहोगा।







