जालन्धर ( एस के वर्मा ): सड़कों पर चलते समय हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात के नियमों का पालन कर हम अनेक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। युवा कांग्रेस नेता व जनरल सेक्रेटरी साहिल सेठी ने बातचीत करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल असंख्य लोगों की जान जाती है और अनेक लोग घायल होते हैं। अगर हम यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें तो दुर्घटनाओं में बहुत हद तक कमी लाई जा सकती है। हम छोटे-छोटे यातायात नियमों को अनदेखा कर देते हैं, जिनकी वजह से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। सड़क पर चलते हुए हम कई बार दो चार सेकंड के चक्कर में लाल बत्ती को क्रास कर जाते हैं। हम सोचते हैं कि दो चार सेकंड ही बचे हैं, लेकिन हमें सोचना चाहिए कि इन दो चार सेकंड को बचाने के चक्कर में कई बार पूरी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। इसलिए पूरी जिंदगी महत्वपूर्ण है या कुछ सेकंड बचाना महत्वपूर्ण है। इस पर सभी को विचार करना चाहिए। इसी तरह से हम हाईवे पर ओवरस्पीड से चलते हुए अपने लिए तो खतरा बनते ही हैं, दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। इसलिए कभी भी वाहनों को निर्धारित गति से तेज नहीं चलाना चाहिए। हमें अपनी जान की कीमत समझनी होगी और दूसरों की जान की भी परवाह करनी चाहिए। अगर हम ऐसा करेंगे तो वास्तव में समाज और देश के लिए एक बहुत बड़ा योगदान देंगे