जालन्धर ( एस के वर्मा ): हंस राज महिला महाविद्यालय के हिंदी स्नातकोत्तर विभाग ने प्रधानाध्यापिका प्रो. (डॉ.) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से लघु कथा कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरिता, राजभाषा प्रबंधक एवं श. आशीष, मार्केटिंग ऑफिसर, बैंक ऑफ बड़ौदा कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का पौधरोपण कर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. अजय सरीन ने आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी प्रतिभा का विकास होता है। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति गोगिया ने इस बात की सराहना की कि विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। सरिता ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमें हिन्दी भाषा का सम्मान करना चाहिए। आशीष ने विद्यार्थियों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। सुश्री प्रगति ने प्रथम पुरस्कार, सुश्री महक ने द्वितीय पुरस्कार और सुश्री मोनिका ने तृतीय पुरस्कार जीता। इस अवसर पर पवन कुमारी एवं डॉ. दीप्ति धीर भी उपस्थित थीं।